Navratri 2020: नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा कैसे करें, जानें पूजा विधि | Boldsky

2020-10-17 25

The festival of Navratri has started from today. The first day of Navratri is dedicated to the Shailputri form of Maa Durga. As the daughter of the mountain Himalayas, she is called Shailputri. Along with Ghatasthapana, mother Shailputri is worshiped by law. There is something like the style of mother style daughter Half moon is installed on the forehead of mother Shailputri. The mother has a trident in her right hand and a lotus in her left. His rides are considered Nandi. Goddess Sati was reborn at the home of Parvataraj Himalaya and she was again called Shailputri. It is believed that worshiping mother Shailputri liberates from lunar defect.

नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो चुका है। नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप को समर्पित होता है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री पुकारा जाता है। मां दुर्गा का यह स्वरूप बेहद शांत, सौम्य और प्रभावशाली है। घटस्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है। कुछ ऐसा है मां शैलीपुत्री का स्वरूप- मां शैलपुत्री के माथे पर अर्ध चंद्र स्थापित है। मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं में कमल है। उनकी सवारी नंदी माने जाते हैं। देवी सती ने पर्वतराज हिमालय के घर पुर्नजन्म लिया और वह फिर वह शैलपुत्री कहलाईं। ऐसा माना जाता है कि मां शैलपुत्री की पूजा करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है।

#Navratri2020 #ShailputriPujaVidhi #Navratri20201stDay

Videos similaires